Posted in Hindi poetry, POETRY

एक सोच ……

दुनिया में कितने गम है

मेरे गम कितने कम है

हम तुम तो बस रोते रहते

ये ऐसे क्यों हुआ

ये ऐसा क्यों है जैसे

सवालो में ही खोए रहते

छोटी -सी ज़िन्दगी

निकल गई रो- रो कर

थोड़ा तो हँस ले

थोड़ा तो जी ले

एक बार बस एक बार

तू दुनिया के परे सोच ले

फिर देख एक नया सवेरा आऐगा और

तू खुले आसमान में खो जाऐगा

उन्मुक्त गगन में जब तू पंख उड़ाऐगा

बंद पिंजरे के सारे सुख भूल जाऐगा ।

© ईरा सिंह

Posted in POETRY

RAINDROPS

A drop  of happiness
A drop of sadness
A drop of failure
A drop of success
A drop of hidden fears
A drop of dreams that is reality
or that still unfulfilled
It just fall down
leaving clouds empty behind
giving  new life to shine
Every raindrop has a different story
Singing a song of their own
Difficult  to be told
Difficult to be understood
Nature has it all.
                              ©Era Singh

Posted in POETRY

THAT ANXIOUS BEING……….

Tsaunami of thoughts run through her head

As high as waves one would expect

Each giving a reason to be afraid even more

Her face turns red , palms sweaty

Skipping heartbeats , sensations of pace

Volcano is about to burst

She can’t sit

She can’t stand

Her body shakes , suffocation she feels

Earthquake inside is at full pace

Burdened with expectations , her mind just freeze

Detached she felt

Fears cribs in

Past to present , present to future

Her procrastination never ends

Personality she wear is not her true self

Her secret self , hidden under layers

Her inner self is screaming

To relax a little bit

Escape to the place , where anxiety does not come in .

©Era singh

Posted in Hindi poetry, POETRY

लाइफ इन लॉकडाउन

किसने सोचा था एक दिन ऐसा भी आऐगा,थम सी जाऐगी कुछ ज़िंदगी

है सब अपने घर में ही बन्दी,सड़के हो गई है सुनी

रेल,हवाई जहाज सब रुक गए,मोटर-गाड़ियों का शोर हो गया कही गुम

प्रदुषण भी कही छुप गया,बाजारों की भी रौनक ख़त्म

बंद पड़े है सब दफ्तर, मॉल और कारखाने, स्कूल और कॉलेज में भी पसरी शांति

चारो और है सन्नाटा ,रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों में भी पड़ा है ताला

और अस्पताल में है भीड़ भारी

डॉक्टर, स्वस्थ्यकर्मी , सफ़ाई कर्मचारी , पुलिस ही बने है संगी

फ़र्ज़ अपना निभाने के लिए , अपने आप को भी वो भूल गए

फिर भी प्रहार वो खा रहे

डरा सहमा बैठा हैं मनुष्य ,एक दूसरे से मिलने से भी अब है वो घबराहता

ना दिन का है पता और ना है रात को चैन

बार बार हाथ धुलने को आतुर , साफ सफ़ाई में अब हो गया वो चतुर

इतने मुखौटे पहने मानव को मास्क एक ही चाहिए

सैनिटाइजर की एक शीशी , अमृत समान मान रहा

समान एकत्रित करने की होड़ से , सब अचंभित है

खुद को पहले बचा ले , मानवता से क्या मतलब है

हमेशा छुट्टी पाने की वो चाह भी अब ना मन मे आती

उसको दफ्तर और स्कूल की याद बहुत सताती

पर वो चिड़ियों की मधुर -मधुर चहचाना ,वो समुंदर की लहरों का संगीत

वो बारिश की बूंदो का राग,फिर मन बह ला रहा

खुले नीले आसमान में इंद्र धनुष भी अपनी खुशी जता रहा

ठंडी ठंडी पवन का झोंका एहसास अलग करवा रहा

हरे -भरे झूमते पेड़ -पौधों से,मन – मोहक फूलो की खुशबू से

पर्यावरण फिर इतरा रहा ,उत्साह नया जगा रहा

शायद जो भूल गया था इंसान , याद उसको वही दिलवा रहा

क्या पता अब मनुष्य समझ पाए

वो प्रकृति से है , प्रकृति उससे नही

प्रकृति तो सबकी जननी है

सिर्फ तेरा ही उस पर हक नहीं ।

© ईरा सिंह

Posted in POETRY

SUNSETS

And this time of the day 
When sunlight and moonlight
Mingled among themselves
It is so pure
It is so inspirational
So mesmerizing
It made you forget everything
All your sorrows
All your fears
Just vanish
You get the calmness
That you are longing for so long..
              ©Era Singh